उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस और बदमाशों (miscreants) के बीच मुठभेड़ (encounter) हो गई, जिसमें पुलिस ने कार से भाग रहे बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ लिया. इस दौरान दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है.
-
जानकारी के अनुसार, गोमतीनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश कार से एक स्थान से गुजर रहे हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत एक्टिव हो गई और बताए गए स्थान पर पहुंची. पुलिस जब चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान कार से बदमाश वहां से गुजरे.
एनकाउंटर में इंस्पेक्टर के कान के पास से गुजरी बुलेट... पुलिस की जवाबी फायरिंग में कुख्यात शूटर शाकिर के पैर में लगी गोली
पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग (Firing) करनी शुरू कर दी. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग होने लगी. इस दौरान पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लग गई. गोली लगने के बाद पुलिस अधिकारियों ने बदमाश की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया.
Noida: व्यापारी के बेटे की अपहरण के बाद की गई थी हत्या, बदमाशों के गैंग में महिला भी शामिल, एनकाउंटर में पकड़े गए आरोपी
इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी ईस्ट प्रबल प्रताप ने बताया कि गोमतीनगर पुलिस के साथ मुठभेड़ (encounter) हुई है. इस दौरान नितिन कुंड नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक बदमाश फरार हो गया है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी नशे के कारोबार से जुड़ा है और पुराना हिस्ट्रीशीटर है.
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें