शिमला। शराब के नशे में दो व्यक्तियों के बीच हुए विवाद के बाद एक की जान चली गई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामला शिमला जिला के ठियोग उपमंडल के तहत कोटी में पेश आया।
मामले के अनुसार दो व्यक्ति शराब पीने के बाद आपसी किसी बात को लेकर बहस पड़े और इस दौरान एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को धक्का दे दिया। धक्का देने से व्यक्ति सडक़ पर जा गिरा और उसकी मौत हो गई।
श्याम सिंह निवासी गांव कोटी तहसील ठियोग जिला शिमला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि छह जुलाई को शाम के समय वह आत्माराम, मोहन लाल निवासी गांव चमेच और एक लडक़े उमेश (आत्माराम का मेहमान) के साथ बनवटाला में शराब पी रहा था। कुछ देर बाद नरेश भी आ गया और उसके साथ शराब पीने लगा। इसके बाद नरेश किसी बात को लेकर उमेश से बहस करने लगा।
बहस के दौरान उमेश ने नरेश को थप्पड़ मारा और उसे धक्का दे दिया, जिससे नरेश झाडिय़ों से सडक़ पर गिर गया और बेहोश हो गया। जिस पर आत्मा राम की पत्नी जो कहीं जा रही थी, उसने नरेश के जीजा शीलू को फोन करके मौके पर बुलाया। उसके बाद उन्होंने नरेश को अपनी गाड़ी में बिठाया और शीलू के घर ले गए। उस समय उन्हें लगा कि नरेश ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी है। धक्का देने की घटना के बाद उमेश आत्माराम के घर भाग गया। रात को उसने फिर शीलू के घर जाकर देखा लेकिन नरेश तब भी नहीं जागा था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि सात जुलाई को दोपहर के समय उसे पता चला कि सुबह-सुबह नरेश को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। नरेश की मौत उमेश द्वारा थप्पड़ मारने और धक्का देने के कारण लगी चोट से हुई है।
उधर, डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ 105 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें