मुरादाबाद। महानगर की थाना नागफनी क्षेत्र के किसरौल में शुक्रवार को घर के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से पत्थर बाजी शुरू हो गई।जिससे वहां अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कई थानों पुलिस ने मामले को शांत कराया था। पुलिस ने इस मामले में आज दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में ले लिया हैं।थाना नागफनी एसएचओ उमाशंकर ने बताया कि पत्थरबाजी की घटना में चार लोगों को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। घटना में अचानक से पत्थर चलने से दो लोग हनी और नन्हे घायल हाे गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में दोनों का उपचार चल रहा है। मौके पर एहतियात के तौर पर पुलिसकर्मी लगाये गये हैं।
शुक्रवार, 12 जुलाई 2024

एक टिप्पणी भेजें