*रुपए उधार न देने पर किसान को लाठी डंडों से किया हमला पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू*
हरदोई // जनपद के सांड़ी थाना क्षेत्र के चचरापुर गांव में एक किसान के साथ कुछ जुआरियों ने बुरी तरह से मारपीट की सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को बबलू गेहूं की फसल बेचकर घर लौटा था। दोपहर 3 बजे गांव के ही कपिल और आशिक नाम के दो व्यक्ति बबलू के घर पहुंचे। दोनों ने जुआ खेलने के लिए बबलू से 2000 रुपए उधार मांगे। जब बबलू ने रुपए देने से इन्कार कर दिया। इस पर खफा होकर दोनों आरोपियों ने बबलू पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। घटना के बाद पीड़ित का भाई उसे थाने लेकर पहुंचा। थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की। थाना प्रभारी कौशल किशोर के अनुसार मारपीट की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम को घटना स्थल का मुआयना करने के लिए भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें