*दहेज की मांग पूरी न होने पर मायके में रह रही पत्नी के साथ की मारपीट और काटी चोटी पीड़ित के पिता ने की थाने में शिकायत*।
हरदोई साड़ी थाना कस्बा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साड़ी कस्बा निवासी एक युवती की शादी एक वर्ष पूर्व हरपालपुर के जुगापुरवा निवासी राम प्रताप पुत्र राजीव के साथ हुई थी। शादी के बाद ही राम प्रताप दहेज में फ्रिज और कूलर की मांग को लेकर आए दिन पत्नी को प्रताड़ित करता था। परेशान होकर पीड़ित महिला का पिता अपनी बेटी को मायके ले आए थे। शुक्रवार को राम प्रताप अपने तीन साथियों के साथ अपनी साड़ी कस्बा स्थिति अपनी ससुराल पहुंचा। वहां उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और उसकी चोटी काट दी। पीड़ित के पिता कटी हुई चोटी लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी कौशल किशोर ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें