सोमवार, 18 अप्रैल 2022
पीएम स्व निधि के अंतर्गत शासन के निर्देश पर ऋण वितरण, वेंडर्स को क्यूआर कोड, वैंडर्स को डिजिटल प्रशिक्षण द्वितीय ऋण वितरण के साथ-साथ पीएम समृद्धि योजना के अंतर्गत शहरी पथ विक्रेताओं को डिजिटल ट्रेनिंग एवं विभिन्न बैंकों में पूर्व से स्वीकृत ऋण आवेदन पत्रों के सापेक्ष ऋण वितरण कराए जाने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए पीएम स्वनिधि अन्तर्गत सुनिधि से समृद्धि दो दिवसीय कैंपों का आयोजन अलीगढ़ नगर निगम डूडा, विभिन्न बैंको व सामाजिक संगठनो की मदद से किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने पीएम स्व निधि योजना के क्रियान्वयन के लिए नामित 15 नोडल अधिकारियों की तैनाती करते हुए उन्हें अपने अपने क्षेत्र के वेंडर्स को इस योजना का लाभ पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी है जिस की मॉनिटरिंग नगर आयुक्त द्वारा स्वयं की जाएगी।
नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया पीएम स्व निधि योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य लंबित ऋण वितरण हेतु एवं इन एक्टिव वेंडर्स को qr-code डिजिटल लेनदेन की हेतु प्रशिक्षण देने के लिए 18 अप्रैल को नगर निगम जवाहर भवन और 19 अप्रैल को नगर निगम सेवा भवन में मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस शिविर में स्ट्रीट वेंडर्स पहुंचकर पीएम किसान निधि योजना का नाम जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ शासन स्तर की जनहित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय ने बताया 18 और 19 अप्रैल को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय मेगा शिविर में पीएम किसान निधि योजना अंतर्गत ऋण वितरण आवेदन पत्रों की जांच लोन वितरण संबंधी जानकारी, डिजिटल लेनदेन क्यू आर कोड के साथ-साथ शासन की जनहित योजनाओं अंतर्गत प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, भवन तथा अन्य निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना का लाभ जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें