सोमवार, 18 अप्रैल 2022

अलीगढ़ की सड़कें जल्द गड्ढा मुक्त हो जाएंगी। चुनाव और आचार संहिता के कारण सड़कों के नवीनीकरण और गड्ढा भरने का कार्य शुरु नहीं हो सका था। लेकिन अप्रैल अंत जिले की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएंगी। गड्ढा मुक्ति के लिए लोक निर्माण विभाग ने दो करोड़ 48 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेज दिया। जल्द ही प्रस्ताव पास हो जाएगा। जिसके बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा।अलीगढ़ शहर और देहात क सड़कें छलनी हो गई हैं। जिसके कारण आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है।
चुनाव और आचार संहिता के कारण सड़कों का नवीनीकरण और गड्ढा मुक्ति अभियान लोक निर्माण विभाग द्वारा नहीं चलाया जा सका। अब यूपी में योगी की फिर से सरकार बनने के बाद लोक निर्माण विभाग ने कार्य में तेजी ला दी है। अलीगढ़ की छह सड़कों के नवीनीकरण के फंड पास कर दिया गया है। अब वहीं लोक निर्माण विभाग द्वारा शहर और देहात के 145 किलोमीटर की सड़क में पैचवर्क के लिए 2.48 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिसे जल्द मंजूरी मिलने की संभावना है। जिसके बाद शहर और देहात में पैचवर्क कार्य शुरू कर दिया जाएगा
एक टिप्पणी भेजें