सोमवार, 18 अप्रैल 2022

अलीगढ़ में भी असामाजिक तत्वों ने शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। मानिक चौक में धर्मस्थल से इबादत कर निकले लोगों पर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है। इसके बाद विवाद खड़ा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया,जानकारी के अनुसार, सांप्रदायिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील शहर में दिल्ली की घटना के बाद आधी रात को शहर के अतिसंवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाके में रात में यह घटना हुई।
आरोप है कि कुछ लोग इबादत कर निकल रहे थे, तभी कुछ युवक आए और उन्होंने बेवजह पत्थर फेंके।विरोध पर वो डराते धमकाते हुए भाग गए।खबर पर सीओ सहित कई थानों की फोर्स पहुंची। इस दौरान ईंट लगने से निसार नाम का एक युवक जख्मी हो गया, इसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा। बाद में फोर्स सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान में जुटी है। सुबह से इलाके में पुलिस सतर्क है। आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं। इधर, शहर के अन्य मिश्रित आाबादी वाले इलाकों में पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है। वहीं, इस घटना को माहौल बिगाड़ने की साजिश माना जा रहा है
एक टिप्पणी भेजें