रविवार, 17 अप्रैल 2022


*अलीगढ पुलिस के कार्य प्रशंसनीय, 24 घण्टे में रेप केस का खुलासा, उत्तर प्रदेश ऊद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल करेगा सम्मान पुलिस अधिकारियों का*
उत्तर प्रदेश ऊद्योग व्यापार प्रत्तिनिधि मण्डल की एक बैठक समर्पण कम्प्लेक्स रेलवे रोड पर सतीश माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई। सतीश माहेश्वरी ने कहा कि अलीगढ पुलिस कलानिधि नैथानी एस एस पी के नेतृवत में बहुत ही प्रशंसनीय कार्य कर रही है। अभी हाल में अकराबाद थाना पुलिस ने रेप के आरोपित क्वार्सी थाने के ऑटो ड्राइवर यूसुफ.को 24 घण्टे में पकड़ कर खुलासा कर आरोपित को जेल भेज दिया, जल्दी खुलासा होने से अपराधियो में खोफ पैदा होता है व साथ ही जनता में भी विश्वास की भावना बढ़ती है।
इससे पहले भी दिल्ली गेट पर श्री राकेश साई के भाई की पत्नी के मर्डर केस का भी बहुत ही कम समय मे पुलिस ने खुलासा कर कर आरोपित जेल भेज दिए।ओपी राठी चेयरमैन ने कहा पुलिस के ये कार्य बहुत ही प्रशंसनीय हैं, व शहर में अपराधों में काफी गिरावट आई है, उत्तर प्रदेश ऊद्योग व्यापार प्रत्तिनिधि मंडल ऐसे पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करेगा।बैठक में ओपी राठी चेयरमैन, दिनेश कुमार अग्रवाल महामन्त्री, श्रीकिशन गुप्ता कोशाध्यक्ष, अशोक कुमार गुप्ता प्रदेश संगठन मंत्री, दिनेश कुमार गुप्ता , विवेक शर्मा युवा
अध्यक्ष, गोविंद मोहता उपाध्यक्ष,गर्वित माहेश्वरी सासनीगेट महामन्त्री, बी के तोमर, इत्यादि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें