सोमवार, 18 अप्रैल 2022


उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आधिकारियों को आदेश, गेहूं और धान की तरह बाजरा की खरीद के लिए तैयार करें नीति
कृषि क्षेत्र योगी सरकार के पहले कार्यकाल में प्राथमिकता पर था और दूसरे कार्यकाल की भी शुरुआत से ही इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर है। किसानों की उपज की सरकारी खरीद को व्यवस्थित करने के लिए लगातार प्रयासरत योगी ने अब अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गेहूं और धान की तरह ही बाजारा की खरीद के लिए नीति बनाएं।ग्राम पंचायत स्तर पर नए गोदाम बनाने के लिए भी कहा है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में निर्देश दिया कि धान और गेहूं की तर्ज पर बाजरा की खरीद के लिए भी नीति तैयार की जाए। प्रत्येक किसान को उनकी उपज के उचित मूल्य का लाभ मिले और उसका भुगतान समय सीमा के भीतर किया जाए, ताकि उनकी आय में बढ़ोतरी हो।
उन्होंने कहा कि खाद्यान्न प्रोक्योरमेंट के लिए बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता है।कृषि उपज का एक भी दाना खराब न हो, इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर नए गोदाम बनाए जाएं। इस दिशा में ठोस कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत की जाए। सीएम योगी ने जोर दिया कि किसानों को अधिक से अधिक सुविधा मिले, इसके लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं। निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत स्तर पर खाद-बीज के भंडारण और वितरण के लिए कार्ययोजना तैयार करें।इसके अलावा प्रदेश के सभी गो-आश्रय स्थलों में सुचारु व्यवस्था रखी जाए। इनमें हरा चारा, भूसा आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। इन दिनों गेहूं की कटाई हो रही है। ऐसे में पशुओं के चारे की खरीद अभी कर ली जाए। मुख्यमंत्री ने खाद्य सामग्री की सुचारु उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था आदि की नियमित समीक्षा का भी निर्देश दिया।
एक टिप्पणी भेजें