रविवार, 12 जून 2022
थाना जानी पुलिस द्वारा अभियुक्त सुयेब पुत्र
रूस्तम निवासी वार्ड नं0-13 प्राइमरी स्कूल के सामने कस्बा सिवालखास
थाना जानी जनपद मेरठ, को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से थाना
जानी पर पंजीकृत मु0अ0स0 196/2022 धारा 379 भादवि मे चोरी गयी
मोटरसाईकिल स्पलेण्डर प्लस UP 15 CY 7745 बरामद हुई । बरामदगी
के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की वृद्वि की गयी ।
थाना जानी पर अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक
कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
सुयेब पुत्र रूस्तम निवासी वार्ड नं0- 13 प्राइमरी स्कूल के सामने कस्बा
सिवालखास थाना जानी जिला मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
एक अदद स्पलेण्डर मोटरसाईकिल न0 UP 15 CY 7745
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजय वर्मा थाना जानी जनपद मेरठ ।
2. उ0नि0 श्री भुरेन्द्र सिंह थाना जानी जनपद मेरठ ।
3. है0का0 1001 सतेन्द्र सिंह थाना जानी जनपद मेरठ ।
4. का0 829 अजय चौधरी थाना जानी जनपद मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें