रविवार, 12 जून 2022
दिंनाक 15/03/2022 को वादी श्री प्रदीप कुमार
गोस्वामी पुत्र श्याम गिरी निवासी न्यू गोविन्दपुरी थाना कंकरखेडा मेरठ, ने अपनी
सैनेटरी की दुकान से अज्ञात चोर द्वारा पानी की टौंटी व प्लास्टिक के कुछ डब्बो को
चोरी कर ले जाने के सम्बध में थाना कंकरखेड़ा पर मु0अ0स0 157/2022 धारा 380
भादवि व दिंनाक 24/04/2022 को वादी श्री सुधीर शर्मा पुत्र बिजेपाल शर्मा निवासी
घसौली थाना कंकरखेडा मेरठ, ने अज्ञात चोरो द्वारा गन्ना क्रय केन्द्र घसौली से 50 -50
किलो के 06 बाट को चोरी कर ले जाने के सम्बध मे थाना कंकरखेड़ा पर मु0अ0स0
278/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया था ।
विवेचना के दौरान आज दिंनाक 11.06.2022 को थाना कंकरखेड़ा पुलिस
द्वारा मु0अ0स0 278/2022 धारा 379 भादवि व मु0अ0स0 157/2022 धारा 380
भादवि का सफल अनावरण करते हुये अभियुक्त बबलू पुत्र चरन सिह निवासी ग्राम
जटौली थाना कंकरखेडा मेरठ व रोहित पुत्र छोटे लाल निवासी कृष्णा नगर ढोरली
जाहरवीर मंदिर के पास थाना पल्लवपुरम मेरठ, को जटौली कट से चोरी गये सामान के
साथ गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1- बबलू पुत्र चरन सिह निवासी ग्राम जटौली थाना कंकरखेडा जिला मेरठ ।
2- रोहित पुत्र छोटे लाल निवासी कृष्णानगर ढोरली जाहरवीर मन्दिर के पास थाना
पल्लवपुरम मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
01. उ0नि0 संतोष कुमार थाना कंकरखेड़ा मेरठ ।
02. उ0नि0 संतोष कुमार थाना कंकरखेड़ा मेरठ ।
03. है0का0 475 शान्तुल कुमार थाना कंकरखेड़ा मेरठ ।
04. का0 186 रविन्द्र मलिक थाना कंकरखेड़ा मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
1. 50-50 कि0ग्रा0 लोहे के 02 बाट ।
2. सफेद धातु की 22 पानी की टौटी ।
3. प्लास्टिक के 10 डब्बे ।
एक टिप्पणी भेजें