रविवार, 12 जून 2022
थाना जानी पुलिस द्वारा थाना जानी पर
पंजीकृत मु0अ0सं0- 204/22 धारा 363 भादवि से सम्बन्धित अपहर्ता की
बरामदगी करते हुये अभियोग उपरोक्त मे धारा 376डी भादवि ¾ पोक्सो
अधिनियम की वृद्वि करते हुये प्रकाश मे आये अभियुक्त
1.अहद उर्फ शाका पुत्र
अब्दुल रहमान निवासी ग्राम बसौद थाना सिम्भावली अहीर जनपद बागपत
। 2. मनु उर्फ फुरकान पुत्र इरशाद निवासी खानपुर थाना जानी जनपद मेरठ,
को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना जानी पर आवश्यक
कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1- अहद उर्फ शाका पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम बसौद थाना
सिम्भावली अहीर बागपत ।
2- मनु उर्फ फुरकान पुत्र इरशाद निवासी खानपुर थाना जानी जनपद मेरठ
।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजय वर्मा थाना जानी जनपद मेरठ ।
2. उ0नि0 श्री भुरेन्द्र सिंह थाना जानी जनपद मेरठ ।
3. है0का0 1001 सतेन्द्र सिंह थाना जानी जनपद मेरठ ।
4. का0 829 अजय चौधरी थाना जानी जनपद मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें