रविवार, 12 जून 2022

थाना गोंडा क्षेत्र के गांव चिंता की नगरिया निवासी देवेंद्र कुमार (38 वर्षीय) पुत्र दुर्जन सिंह बीती रात 9:00 बजे अपने परिवार के लोगों से यह कहकर घर से निकला था। कि कुछ ही देर में वह वापस आ जाएगा। लेकिन देवेंद्र के वापस ना आने पर परिवार के लोग चिंतित हो गए और देवेंद्र को तलाश किया। लेकिन देवेंद्र का कुछ भी पता नहीं चल पाया। आज सुबह देवेंद्र का अपने खेत के सपीप ट्यूवेल पर शव पड़ा हुआ था। खेत से निकलने वाले लोगों द्वारा सूचना मृतक देवेंद्र के परिवार के लोगों को दी।
परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही गोंडा पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिवार के लोगों द्वारा उसके साथ बैठने वाले लोगों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। सीओ इगलास राघवेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि गांव चिंता की नगरिया में ब्यक्ति का शव मिला है और उसके सर में चोट के निशान है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के लोगों द्वारा उसी के साथ रहने वाले कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मृतक अपने पीछे पत्नी व तीन बच्चे रोते बिलखते छोड़ गया है।
एक टिप्पणी भेजें