शनिवार, 11 जून 2022


पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि, बोले- आपका बलिदानी जीवन राष्ट्र के लिए अप्रतिम प्रेरणा
भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को उनकी जयंती पर नमन किया,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजादी के महानायक और भारतीय स्वाधीनता संग्राम के क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को उनकी जयंती पर नमन करते हुए कहा कि मां भारती के लिए समर्पित आपका बलिदानी जीवन राष्ट्र के लिए अप्रतिम प्रेरणा है,मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'भारतीय स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानी, ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध ऐतिहासिक प्रतिकार 'काकोरी घटना' के महानायक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जी को उनकी जयंती पर कोटिश: नमन।
मां भारती के लिए समर्पित आपका बलिदानी जीवन राष्ट्र के लिए अप्रतिम प्रेरणा है।'
एक टिप्पणी भेजें