शनिवार, 11 जून 2022

राशन कार्ड धारकों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। अगर अभी तक मई के पहले चरण का राशन नहीं मिला है ताे आपके पाच दिन का और मौका बचा है। शासन स्तर से वितरण की अंतिम तिथि 15 जून कर दी गई है। कोई भी कार्ड धारक इस दिन तक संबंधित दिन तक राशन ले सकता है।
पूर्ति विभाग के दावे के मुताबिक जिले में अभी करीब 20 प्रतिशत कार्ड धारक राशन से वंचित हैं। जिले में कुल 1343 राशन की दुकानें हैं। इन सभी दुकानों से करीब साढ़े छह लाख कार्ड धारक राशन लेते हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से इन दिनों महीने में दो बार राशन का वितरण किया जा रहा है। इसमें महीने की शुरुआत में प्रदेश सरकार राशन बांटती है तो दूसरे चरण में केंद्र सरकार राशन देती है। प्रदेश सरकार की तरफ से राशन में गेहूं-चावल के साथ रिफाइंड, चना व नमक का आवंटन भी होता है।
पूरे प्रदेश में इसकी आपूर्ति की जिम्मेदारी नेफेड को दे रखी है, लेकिन पिछले महीने नेफेड़ ने इस सामान की आपूर्ति में काफी देरी है। इसके चलते पूरे मई में अप्रैल का राशन ही बंट सका। अब जून में मई के पहले चरण का राशन बंट रहा है। गुरुवार से इसकी शुरुआत हो गई है। इस बार के वितरण में गेहूं व चावल का वितरण किया जा रहा है।
इसमें पात्र गृहस्थी कार्ड धारको को प्रति यूनिट पांच किलो राशन मिल रहा है। इनमें तीन किलो गेहूं व दो किलाे चावल शामिल हैं। इसके अलावा अंत्योदय कार्ड धारकों को एक मुश्किल 35 किलो राशन मिल रहा है। इसमें 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि एक जून से पहले चरण के राशन वितरण की शुरुआत हुई थी। 10 जून वितरण की अंतिम तिथि है। शासन से गुरुवार तक इसमें बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।
हालंकि, अभी 20 प्रतिशत के करीब राशन कार्ड धारक राशन से वंचित हैं। उन्होंने बताया कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए अब शासन स्तर से राशन वितरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जून कर दी गई है। कोई भी व्यक्ति इस दिन तक मुफ्त राशन वितरण का लाभ उठा सकता है। इस तिथि के बाद मई के दूसरे चरण के राशन बंटेगा।
एक टिप्पणी भेजें