शनिवार, 11 जून 2022


छह लाख से ज्यादा अभ्यर्थी 12 जून को देंगे पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा, यूपीपीएससी ने जारी किए जरूरी निर्देश
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक (पीसीएस प्री) परीक्षा 12 जून को 28 जिलों में कराई जाएगी। इसके लिए कुल 1303 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए 6,02,974 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है,यूपीपीएससी ने पीसीएस प्री परीक्षा 2022 के लिए 16 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन लिया था। पिछले साल की अपेक्षा इस बार आवेदन कम आए है।पीसीएस प्री परीक्षा 2021 के लिए 6,91,576 आवेदन आए थे।
इस बार 6,02,974 अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है। परीक्षा के लिए यूपीपीएससी ने तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक कराई जाएगी।यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के अलावा दो फोटो और पहचान पत्र की मूल एवं छायाप्रति भी साथ रखना होगा।
परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को आधा घंटे पहले पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।यूपीपीएससी ने आगरा के एक परीक्षा केंद्र के नाम में संशोधन किया है।
परीक्षा केंद्र का नाम पहले एसएस कान्वेंट स्कूल नार्थ कर्मयोगी इनक्लेव कमला नगर लिखा गया था, जबकि इसका नाम ईएसएस ईएसएस कान्वेंट स्कूल है। यहां पर रोल नंबर 477368 से 483847 तक के अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
एक टिप्पणी भेजें