शनिवार, 11 जून 2022

निर्जला एकादशी के शुभअवसर पर आई टी आई के मोहल्ला रामनगर में शर्बत वितरण का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्रवासियों ने गर्मी में व्याकुल राहगीरों को स्वदेश में निर्मित पतंजलि का गुलाब शर्बत पिलाकर गर्मी से राहत देने का काम किया ।इस अवसर पर भाजपा के महानगर मीडिया प्रभारी हिमांशु शर्मा,करनी सेना के जिला उपाध्यक्ष प्रणय कुमार शर्मा,कृष्णा राघव,शुभम,जय ठाकुर,लक्ष्य शर्मा,बंटी राघव,बॉबी सोंखिया,कुमार गौरव सक्सेना आदि मोहल्ला वासियों ने शर्बत वितरण मरीन सहयोग प्रदान किया।
एक टिप्पणी भेजें