शनिवार, 11 जून 2022

अलीगढ़ शहर में सक्रिय बाइकर्स गिरोह ने आज दिनदहाड़े क्वार्सी व सिविल लाइन क्षेत्र में महिलाओं के साथ लूटपाट की। पुलिस आरोपितों की तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही है। पहली लूट सिविल लाइन क्षेत्र के मैंडू कंपाउंड इलाके में हुई।
यहां प्रेरणा सिंह अपनी मां के साथ स्कूटी से बाजार जा रही थी। घर के पास ही बाइक सवार दो बदमाशों ने पहले टक्कर मारकर स्कूटी गिराई। फिर प्रेरणा की कनपटी पर पिस्टल लगाकर चेन लूट ली। इसके बाद जनकपुरी इलाके में ज्ञानसरोवर निवासी राधा की कमर पर पिस्टल लगाकर आर्टिफिशियल चूड़ी और झुमके उतरवा लिए। राधा अपार्टमेंट में काम करने आ रही थी। ई रिक्शा से उतरने के दौरान घटना हुई। सीओ श्वेताभ पांडेय ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें