शनिवार, 11 जून 2022

मेरठ के किठौर में तीन दिन पहले हुई तरुण गिरी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने छात्र की हत्या में मुख्य आरोपी तुषार काे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक से पुलिस अधिकारियों ने भी पूछताछ की
पुलिस का कहना है की तरुण की छोटी बहन को उसी कॉलेज में पढ़ने वाला तुषार परेशान करता था। जो लड़की पर गलत नजर रखता था। लड़की के भाई तरुण ने विरोध करते हुए तुषार को समझाया था कि बहन का पीछा करना छोड़ दे। तीन दिन पहले तुषार ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लड़की के भाई तरुण की पीट पीटकर हत्या दी थी।एसपी देहात केशव कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी तरुण गिरी (19) साल माछरा इंटर कॉलेज में पढ़ता था। इसी कॉलेज में तरुण की बहन भी पढ़ती थी। भाई बहन एक साथ पढ़ते थे।
वहीं इंटर कॉलेज में किठौर क्षेत्र के गांव इंद्रपुरा निवासी तुषार भाटी (19 साल) पुत्र ओमपाल भी पढ़ता था। एसपी देहात ने बताया की तुषार अपने दोस्त तरुण की बहन का पीछा करता था। कुछ समय पहले तरुण ने कॉलेज के बाहर अपनी बहन से बात करते हुए तुषार को देख लिया था।तरुण ने अपने दोस्त तुषार को यह समझाया था कि तू मेरी बहन का पीछा करना छोड़ दे। यदि जिंदगी में उसकी तरफ नजर उठाकर भी देखा तो अंजाम ठीक नहीं होगा। लेकिन उसके बाद भी तुषार ने तरुण की बहन से बात करना नहीं छोड़ा। इसी बात पर तरुण और तुषार की दोस्ती अदावत में बदल गई। दस दिन पहले तरुण ने अपनी बहन के साथ देखे जाने पर तुषार की पिटाई भी की थी।पुलिस ने बताया कि बदले की भावना लिये तुषार भाटी ने तरुण गिरि को मारने के लिये अपने दोस्त गुल्लु उर्फ अनिकेत पुत्र रविन्द्र निवासी गांव माछरा, प्रिन्स पुत्र सरदार सिंह निवासी इन्द्रपुरा, अंकुर पुत्र विजेन्द्र निवासी ग्राम इन्द्रपुर के साथ मिलकर योजना बनाई की लड़की के भाई तरुण को मारना है। 3 दिन पहले तुषार, गुल्लू और अंकुर तीनों ने मिलकर तरुण को इतना पीटा की वह मर गया। पुलिस ने तुषार को गिरफ्तार कर लिया। अन्य दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें