शनिवार, 11 जून 2022


उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय 16 जून से खुलेंगे, महानिदेशक बोले- ध्वस्त स्कूलों में न हो शिक्षण कार्य
गर्मी की छुट्टियों के बाद बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय 16 जून से खुलने हैं। विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालयों का निरीक्षण शुरू कर रहे हैं, इस संबंध में विस्तृत निर्देश जारी कर दिए गए हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद सहित महकमे के बड़े अधिकारी जिलों के दौरे पर निकलेंगे।महानिदेशक ने बेसिक शिक्षा का कामकाज संभालते ही बीएसए को पत्र भेजा है। इसमें लिखा है कि दो शैक्षिक सत्रों में कोविड-19 की वजह से अधिकांश समय विद्यालय बंद रहे हैं।
इसका असर शैक्षिक परिवेश पर पड़ा है। अब शिक्षक व छात्र-छात्राओं के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए हर स्तर पर प्रभावी प्रयास किए जाने की जरूरत है। अगले सप्ताह स्कूल खुल रहे हैं इसलिए सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।महानिदेशक स्कूल शिक्षा, राज्य परियोजना कार्यालय, बेसिक शिक्षा निदेशालय और एससीईआरटी की टीमें बीएसए कार्यालयों का निरीक्षण करेंगी। कार्यालयों की व्यवस्था तत्काल दुरुस्त करें।
विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की नियमित व्यवस्था, शिक्षकों की उपस्थिति की पड़ताल जिला व ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स 16 जून से करेंगी। डीबीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को यूनीफार्म, स्कूल बैग, जूते-मोजे और स्वेटर के लिए अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजी है।
एक टिप्पणी भेजें