बुधवार, 15 जून 2022


मेरठ:बहन का हाथ पकड़ने पर भाई ने युवक को उतारा मौत के घाट, बोला मुझे जेल जाने का कोई डर नहीं, इज्जत के लिए जेल जाना मंजूर
मेरठ में एक युवक ने दूसरे युवक की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी की उसने उसकी बहन का हाथ पकड़ लिया था।सरेआम हत्या करने वाले गौरव ने पुलिस को बताया कि कोई मेरी बहन का हाथ पकड़ ले और मैं उसे छोड़ दूं, यह हो नहीं सकता। 18 महीने पूर्व भी रॉकी को समझा दिया था की अगर मेरी बहन की तरफ दोबारा नजर भी उठाई तो समझ लेना कि जिंदगी से उठा दूंगा।फफूंडा गांव में 3 दिन पहले हुई रॉकी की हत्या में पुलिस ने इसी गांव के रहने गौरव को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
11 जून को खरखौदा क्षेत्र के फफूंडा गांव के रॉकी (23) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता ब्रह्मचंद ने गौरव उर्फ गब्बर के खिलाफ हत्या का केस कराया था। पूछताछ में आरोपी गौरव ने पुलिस को बताया, ‘18 महीने पहले मेरी बहन के साथ रॉकी ने छेड़छाड़ की थी। इस पर मैं और मेरी मां ने रॉकी के घर जाकर उसके परिवार वालों से शिकायत की थी। परिवार वालों ने अपनी गलती मानते हुए कहा था कि रॉकी को इस बार माफ कर दो। आज के बाद दोबारा से शिकायत नहीं मिलेगी। तभी मैंने उसके घरवालों से कह दिया था कि अगर दोबारा छेड़छाड़ की तो कोई बचाने वाला नहीं मिलेगा।'हत्या करने वाले गौरव ने पुलिस को बताया कि 11 जून को मेरी बहन घर के बाहर आई थी। उस दिन रॉकी भी पीछे-पीछे जा रहा था। वहां रॉकी ने फिर से बहन का हाथ पकड़ लिया। इसके बाद गौरव ने रॉकी को सरेआम गांव में पीटा। जब वह जमीन पर गिर पड़ा, तो चाकू से उसकी हत्या कर दी। बाद में आरोपी गौरव घर से फरार हो गया।
गौरव ने बताया कि मुझे जेल जाने का डर नहीं है। बहन की इज्जत के लिए जेल जाना मंजूर है। सीओ किठौर अमित राय ने मंगलवार दोपहर को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें