शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

अभियोग सं0 01/14 अन्तर्गत धारा 27(a)/(b)/(i)(ii)/28 NDPS Act से सम्बन्धित वारंटी रहीश पुत्र गाजी निवासी विकासपुरी इस्लामाबाद थाना लिसाडी गेट मेरठ, को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार वारंटी का नाम पताः-
रहीश पुत्र गाजी निवासी विकासपुरी कालोनी इस्लामाबाद थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 श्री सुनील कुमार
2. है0का0 1740 नीरज कुमार
3. का0 1254 गौरवकान्त
एक टिप्पणी भेजें