शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

थाना सरधना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 634/22 धारा 395/412/120बी भादवि में वांछित अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र मुन्ना स्थाई नि0 मौ0 द्वारकापुरी पावली खास थाना कंकरखेडा मेरठ वर्तमान नि0 ग्राम मौहम्मदपुर लोढढा थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर को थाना सरधना पुलिस द्वारा दिनांक 12.01.2023 को ग्राम अटेरना के नहर के पुल के पास गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त थाना सरूरपुर जनपद मेरठ के मु0अ0सं0 146/22 धारा 342/392 भादवि में दिनांक 16.12.2022 से 15000/- रू0 का पुरूस्कार घोषित अपराधी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
मुस्तकीम पुत्र मुन्ना स्थाई नि0 मौ0 द्वारकापुरी पाबली खास थाना कंकरखेडा मेरठ वर्तमान निवासी ग्राम मौहम्मदपुर लोढढा थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर ।
बरामदगी का विवरणः-
1. 05 सरिया की छड वजन करीब 50 किलोग्राम।
2. 01 मोबाईल रेडमी नीला रंग जिसका आईएमईआई नं0 868569059752019 , 68569059752027
आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 634/22 धारा 395/412/120बी भादवि थाना सरधना मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 146/22 धारा 342/392 भादवि थाना सरूरपुर मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री रामजीत सिंह थाना सरधना मेरठ ।
2. उ0नि0 श्री दिनेश प्रकाश शर्मा थाना सरधना मेरठ ।
3. है0का0 892 राजकुमार थाना सरधना मेरठ ।
4. का0 841 विकास थाना सरधना जनपद मेरठ ।
5. का0 823 केशव अत्री थाना सरधना जनपद मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें