शनिवार, 14 जनवरी 2023


थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा पीसीआर पर लाये अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर मय नाल में फंसा एक अदद खोका कारतूस 315 बोर बरामद
थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा अभियुक्त खालिद पुत्र जमील नि0 नीचा सद्दीकनगर थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ जो सम्बन्धित मु0अ0सं0 735/22 धारा 307/506 भादवि का अभियुक्त है, जिसको आज दिनांक 14.01.2023 को थाना पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से स्वीकृत पी0सी0आर0 पर लाया गया, जिसकी निशादेही पर लिसाडी रोड पर बनी पानी की टंकी के पास खाली पडे खेत में ईटों के नीचे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय नाल में फंसा एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया, जो दिनांक 13.12.2022 को अभियुक्त खालिद द्वारा अपने छोटे भाई मुत्तलिब के ऊपर जान से मारने की नियत से गोली चलाई थी । अभियुक्त से उपरोक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25/27 आयुध अधि0 बढोत्तरी की गयी ।
अभि0 खालिद को पीसीआर पर लाने वाली टीमः-
1. उ0नि0 श्री सुनील कुमार
2. का0 1254 गौरवकान्त
3. का0 1769 आशू
4. चालक का0 1222 रवि कुमार
एक टिप्पणी भेजें