शनिवार, 14 जनवरी 2023

आज दिनांक 14.01.2023 को थाना मवाना जनपद मेरठ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-017/2023 धारा 307 भादवि से सम्बंधित बाल अपचारी को मुखबिर खास की सूचना पर फलावदा चौराहे से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के पकडा गया । दिनांक 13.01.2023 को उक्त बाल अपचारी द्वारा कक्षा 11 की छात्रा को निलोहा मोड पर बस में कंधे में सटाकर जान से मारने की नियत से गोली मार दी थी । जिस सम्बन्ध में छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर थाना मवाना पर मु0अ0सं0-17/2023 धारा 307 भादवि पंजीकृत कराया गया था । बाल अपचारी को वास्ते आवश्यक कार्यवाही समबन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर बाल सम्प्रेक्षण गृह मेरठ भेजा जा रहा है ।
बरामदगी का विवरणः-
घटना मे प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर , 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस
पुलिस टीम का विवरणः-
1.उ0नि0 श्री अवधेश कुमार थाना मवाना मेरठ
2. उ0नि0 श्री अनुज कटियार थाना मवाना मेरठ ।
3. का0 1715 सुमित कुमार थाना मवाना मेरठ
4.का0 2091 मोहित चौहान थाना मवना मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें