शनिवार, 14 जनवरी 2023

पिछले 7 महीनों से उत्तर प्रदेश के बिजनौर जेल में बंद बंदी की शनिवार को मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोपी को शेरकोट में स्थित मजार में भगवा पगड़ी बांधकर तोड़फोड़ करने के आरोप में जेल भेजा गया था। जिस पर बाद में एनएसए के तहत भी कार्रवाई गई।
8 जनवरी को जिला कारागार में ही बंदी कमाल की तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया कि उसे मिर्गी के दौरे उठते थे। 2 दिनों तक जिला कारागार के अस्पताल में रखने के बाद भी आराम नहीं हुआ तो जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए कमाल को मेरठ रेफर कर दिया था।
एक टिप्पणी भेजें