शनिवार, 14 जनवरी 2023

किठौर क्षेत्र के ग्राम बहरोड़ा रोड़ पर कार सवार बदमाशों ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर सर्राफा व्यापारी से सोना व चांदी लूट ली। व्यापारी ने विरोध किया तो बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है।
मूल रूप से बहरोड़ा व मोदीनगर निवासी सुधीर वर्मा पुत्र प्रेमचंद वर्मा कार से अपने बेटे नमन वर्मा और रिश्ते की ताई राजबाला के साथ गांव में बहरोड़ा जा रहा थे। किठौर थाना क्षेत्र में गढ़ मार्ग से बहरोडा मोड़ पर कुछ ही दूरी पर पहुंचने पर कार सवार दो बदमाशों ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर व्यापारी की कार को रोक लिया।
बदमाशों ने व्यापारी का सामान चोरी का बताकर एक डायरी में नाम पता नोट करने लगे। इसके बाद बदमाश व्यापारी से 30 से 35 ग्राम सोना, 600 ग्राम चांदी, दो हजार की नगदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर बदमाशों ने व्यापारी से सोना अपनी कार में रख लिया। इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी से कहा कि आप हमारे साथ थाने चलो, कुछ दूर चलने के बाद बदमाश कार तेज रफ्तार भी लेकर फरार हो गए।
घटना का पता चलते ही किठौर थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आसपास के क्षेत्र में बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास की फोटोस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। किठौर सीओ किठौर रूपाली राय ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हुई है जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें