- मेरठ:-राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण में बनेगा हनुमान मंदिर | दैनिक सच्चाईयाँ

सोमवार, 16 जनवरी 2023

मेरठ:-राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण में बनेगा हनुमान मंदिर

मेरठ के सम्राट पैलेस कालोनी में शंकराचार्य आश्रम राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण में हनुमान मंदिर के लिए भूमि पूजन संपन्न हुआ। मकर संक्रांति के अवसर पर मंदिर में हनुमान के स्थान के लिए शुभ कार्य संपन्न कराया गया।आयोजन में मंदिर के महंत ब्रह्मचारी रामानंद, ब्रह्मचारी राधिका नंद महाराज एवं समस्त कॉलोनी मेरठ नगर के भक्तजन सम्मिलित हुए। राधिकानंदन ने बताया कि प्रभु इच्छा और भक्तों के सहयोग से माता भवानी के मंदिर प्रांगण में जल्द हनुमान लला का सुंदर मंदिर बनकर तैयार होगा। मंदिर निर्माण का पहला चरण भूमि पूजन मकर संक्रांति के अवसर पर संपन्न हुआ है। अब भक्तों के सहयोग से आगे मंदिर निर्माण कराया जाएगा। उद्योगपति राजकुमार तेजाजी, आनंद अग्रवाल, ज्ञानेंद्र अग्रवाल, रमाशंकर सक्सेना, संजय शर्मा, रोटरी क्लब अनिल मित्तल, विनीत गुप्ता, अनुराग शर्मा, कृष्ण मोहन शर्मा इत्यादि और भी समस्त मेरठ नगर से भक्तजन एकत्रित हुए सब ने भूमि पूजन कर उन्हें लाभ उठाया।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search