- मेरठ:-सराफा कारोबारी की बहू और पूरे परिवार की जान घर के डॉगी जिमी ने बचाई | दैनिक सच्चाईयाँ

सोमवार, 16 जनवरी 2023

मेरठ:-सराफा कारोबारी की बहू और पूरे परिवार की जान घर के डॉगी जिमी ने बचाई

मेरठ में सराफा कारोबारी की बहू और पूरे परिवार की जान घर के डॉगी जिमी की वजह से बच गई। बहादुर जिमी मालकिन आकांक्षा पर बदमाशों की पिस्टल तनी देखकर हमलावर हो गई। डॉगी का एग्रेशन देखकर बदमाशों की हिम्मत टूट गई, उन्हें उल्टे पांव भागना पड़ा। इन बदमाशों में एक लड़की भी शामिल थी। इनकी CCTV फुटेज पुलिस को मिल चुकी है। अब पूरे एरिया की नाकाबंदी करके इन्हें ढूंढा जा रहा है। ये घटना रविवार देर शाम मेरठ के विजय नगर गली नंबर एक की है। घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल का घर है विजय नगर में विजयवीर रस्तोगी रहते हैं। वह सराफा कारोबारी हैं, सराफा बाजार में इनकी रामकुमार विजयवीर के नाम से दुकान हैं। परिवार में पत्नी सुधा, दो बेटे अंकित और व्यास हैं। अंकित की पत्नी अदिति के एक बेटा आदि और बेटी मिष्ठी है। वहीं, व्यास की पत्नी आकांक्षा गर्भवती है। रविवार को जब यह घटना हुई उस वक्त विजयवीर और उनके दोनों बेटे दुकान पर थे। घर में केवल महिलाएं और बच्चे थे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search