शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

भाजपा के फायरब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश हुए। संगीत सोम ने कोर्ट में दो मामलों में अपने वारंट रिकॉल कराए।
वहीं हस्तिनापुर से पूर्व विधायक योगेश वर्मा भी कोर्ट में वारंट रिकॉल कराने पहुंचे। संगीत सोम और योगेश वर्मा दोनों ही पूर्व विधायकों पर धारा 144 का उलंघन करने के वाद पूर्व में दर्ज किये गए थे जिनमें गैर जमानती वारंट जारी थे। अदालत के समक्ष उपस्थित होकर रिकॉल कराया है।
एक टिप्पणी भेजें