शुक्रवार, 13 जनवरी 2023


UP:दिसंबर माह का वेतन जारी ना होने के विरोध में शिक्षक शिक्षिकाओं ने वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया
बिजनौर में दिसंबर माह का वेतन जारी ना होने के विरोध में शिक्षक शिक्षिकाओं ने वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आंदोलित शिक्षकों ने एओ का घेराव कर धरना दिया।
परिषदीय शिक्षकों को दिसंबर 2022 का वेतन अभी तक नहीं मिला है, जिससे शिक्षक, शिक्षिकाओं में भारी रोष व्याप्त है। आज विभिन्न संगठनों के सदस्य वित्त एवं लेखाधिकारी ( बेसिक शिक्षा) सत्यपाल तोमर से मिले तथा वेतन प्रदान करने हेतु ज्ञापन दिया। शिक्षकों ने कहा कि वेतन न मिलने से शिक्षकों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जीवन बीमा की किस्त, हाउस लोन की किस्त जमा न हो पाने की स्थिति में शिक्षकों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। हद यह है कि विभाग की ओर से दिया जाने वाला दिवाली का बोनस अभी तक नहीं दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें