- स्मार्ट सिटी के कार्यों की अनियमितताओं और भ्रष्टाचार पर आम आदमी पार्टी ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन | दैनिक सच्चाईयाँ

शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

स्मार्ट सिटी के कार्यों की अनियमितताओं और भ्रष्टाचार पर आम आदमी पार्टी ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन

 


स्मार्ट सिटी के कार्यों की अनियमितताओं और भ्रष्टाचार पर आम आदमी पार्टी ने  किया हल्ला बोल प्रदर्शन 


1 घंटा धरना देने के बाद सामने आए स्मार्ट सिटी सीईओ को सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन 


सागर// सागर शहर में स्मार्ट सिटी द्वारा चल रहे कार्यों में हो रही अनियमितताओं विलंब और भ्रष्टाचार पर आम आदमी पार्टी सागर ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में हल्ला बोल प्रदर्शन कर स्मार्ट सिटी सीईओ को ज्ञापन सौंपकर अनियमितताएं दूर करने और भ्रष्टाचार की जांच करने की मांग रखी । 

      आप कार्यकर्ताओ ने स्मार्ट सिटी कार्यालय पहुंचकर स्मार्ट सिटी प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की । काफी देर तक जब स्मार्ट सिटी सीईओ कार्यकर्ताओं के समक्ष नहीं आये तो सभी  आप कार्यकर्ता कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और स्मार्ट सिटी प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगे । करीब 1 घंटे तक अधिकारी के नहीं आने पर आप पदाधिकारी स्मार्ट सिटी कार्यालय के अंदर घुसने लगे जिन्हें वहां मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया । इस दौरान आप पदाधिकारियों की और पुलिस प्रशासन की तीखी बहस हुई । आप पदाधिकारी स्मार्ट सिटी सीईओ को ज्ञापन देने पर अड़े रहे जब आप पदाधिकारी नहीं माने तो प्रशासन द्वारा सूचित किए जाने पर स्मार्ट सिटी सीईओ को कार्यकर्ताओं के समक्ष आना पड़ा । इसके बाद स्मार्ट सिटी सीईओ और आप पदाधिकारियों की स्मार्ट सिटी द्वारा हो रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई और एक मांगपत्र स्मार्ट सिटी सीईओ को सौंपा गया । 

       प्रदर्शन के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए रिसर्च विंग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्वदीप श्रीवास्तव ने कहा कि सागर शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा हो रहे हैं कई कार्यों में विलंब होने के कारण सागर शहर की जनता को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है । इसके साथ ही जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनमें कई अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं । 

      शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार ने कहा कि स्मार्ट सिटी द्वारा विपक्ष के साथ का तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है । सभी आप कार्यकर्ता1 घंटे से धरने पर बैठे हैं लेकिन कोई भी अधिकारी दफ्तर से बाहर निकलकर नहीं आ रहा है । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है और शासकीय पैसों का दुरुपयोग हो रहा है इसकी जांच होनी चाहिए और जो भी अधिकारी दोषी पाए जाएं उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए । 


ज्ञापन की प्रमुख मांगे निम्न हैं :-- 


1 - सागर शहर में जो स्मार्ट रोड बनाकर शुरू की गई हैं उनमें प्रत्येक 500 मीटर पर पार्किंग की व्यवस्था की जाए और प्रत्येक 500 मीटर की दूरी पर एक ऑटो स्टैंड बनाया जाए ताकि लोग सड़क पर गाड़ी पार्क करने के लिए मजबूर ना हो और यातायात बाधित ना हो । 


2 - लाखा बंजारा झील के सौंदर्यीकरण का काम जल्दी पूरा किया जाए । 


3 - झील का संपूर्ण अतिक्रमण जोकि प्रशासन द्वारा चिन्हित किया गया है उसे हटाया जाए ताकि झील अपने पूर्व अस्तित्व प्राप्त करे ।


4 - सागर शहर में स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए स्मार्ट शौचालयों को जल्दी से जल्दी चालू किया जाए ताकि यहां के लोगों को सुविधा मिल सके ।


5 - स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे कार्यों में भ्रष्टाचार की भी संभावना है अतः कार्यों की समीक्षा कर भ्रष्टाचार की जांच की जाए । 


आप पदाधिकारियों ने की चेतावनी देकर कहा कि अगर उक्त मांगों पर संज्ञान नहीं लिया गया तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी प्रबंधन की होगी । 


इस दौरान मुख्य रूप से रिसर्च विंग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्वदीप श्रीवास्तव , शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार ,  जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक चौरसिया , जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज , जिला प्रचार मंत्री सुरेश गुप्ता , जिला प्रचार मंत्री बदन अहिरवार , जिला कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र चौहान ,  पुष्पेंद्र सिंह राजपूत , विनय नामदेव , हृदेश पाटकर , बुंदेला , प्रदीप जैन सहित  सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे । 



एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search