शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

मेरठ में सपा नेता बदर अली सहित उसकी युवा सेवा समिति से जुड़े द्वारा 11 लोगो पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।पीड़ित शमीम नामक युवक की शिकायत पर बदर और 11 अन्य लोगो पर दहेली गेट थाने में मुकदमा लिखा गया है।
पीड़ित ने इन 12 लोगों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के आदेश पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
शमीम ने पुलिस को बदर सहित 11 अन्य लोगों को नामजद करते हुए शिकायत दी है। पीड़ित का आरोप है कि बदर उसके साथियों ने 2 दिन पहले पीड़ित को देर रात मारा पीटा, जान से मारने की धमकी भी दी। उस पर हमला कर दिया।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसे इन लोगों से जान का खतरा है। उसे सुरक्षा प्रदान करते हुए बदर व उसके इन साथियों पर मुकदमा किया जाए। पुलिस ने इसी आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित शमीम का आरोप है कि फैज-ए-आम कॉलेज प्रबंधन कमेटी व प्रधानाचार्य के आपराधिक संरक्षण की पोल खोलने के लिए उसने डायल 112 पर सूचना दी थी। इसके साथ ही मैं कुछ जागरूक नागरिक व पुलिस कर्मियों के साथ कॉलेज में गया। जहां लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। अपनी इस चोरी व अपराध का पर्दाफाश होते देख पुलिस की मौजूदगी में ही बदर अली, शादाब, दानिश, शमशाद, शानू, मीज़ान व उसके अन्य साथियों ने मेरी हत्या करने के इरादे से मुझ हमला कर दिया।अपराध का पर्दाफाश होते देख पुलिस की मौजूदगी में ही बदर अली, शादाब, दानिश, शमशाद, शानू, मीज़ान व उसके अन्य साथियों ने मेरी हत्या करने के इरादे से मुझ हमला कर दिया।
बदर अली, बदर का भाई शादाब अली, दानिश सैफी, शमशाद, वकार चोघरी, दानिश खान, साजिद, इरशाद उर्फ शानू, मीजान, सलमान कुरैशी, वसीम अलवी और मुदस्सिर चौहान
एक टिप्पणी भेजें