शनिवार, 4 फ़रवरी 2023


मेरठ:-चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट सोशल मीडिया पर किया जा रहा था वायरल,तुर्की से PMO को मेल सीबीआई ने की छापेमारी,दुनियाभर में बैन चाइल्ड पोर्नोग्राफी
दुनियाभर में बैन चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ा मटेरियल इंटरनेट पर पोस्ट करने के मामले में CBI की टीम ने मेरठ में छापेमारी की।दुनियाभर में बैन चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ा मटेरियल इंटरनेट पर पोस्ट करने के मामले में CBI की टीम ने मेरठ में छापेमारी की।
CBI ने मोहम्मद निसार अलियास सैफी के घर छापा मारा। CBI टीम ने मोहम्मद निसार से उसका मोबाइल मांगा। टीम ने जब निसार का मोबाइल चेक किया तो उसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी के कंटेंट मिले। यह भी पता चला कि निसार के घर से बच्चों की पोर्नोग्राफी से जुड़ा कुछ मटेरियल गलत तरीके से इंटरनेट पर वायरल किया जा रहा था। CBI आरोपी का मोबाइल कब्जे में लेकर चली गई है। CBI के छापे के बाद से आरोपी युवक घर से फरार बताया जा रहा है।सूत्रों के मुताबिक, आरोपी कथित रूप से व्हाट्सएप आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहा था। वह बच्चों के अश्लील फोटो, वीडियो जुटाकर उनका उपयोग विज्ञापन करने, प्रचार करने, लोगों को शेयर करने या गलत काम में शामिल था।
मोहम्मद निशार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया था। वह टेक्स्ट या डिजिटल इमेज बनाकर बच्चों को अश्लील, अभद्र या यौन रूप में दिखा रहा था। आरोपी के खिलाफ IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।बताया जा रहा है कि CBI की टीम ने निसार को पकड़ कर उसके पास से बरामद मोबाइल की फर्द बनाई और मोबाइल लेकर चले गए। इस पूरे छापेमारी के तार PMO से जुड़े हुए हैं। CBI के जाने के बाद थाना पुलिस ने निसार को थाने बुलाया लेकिन वो घर से फरार हो गया। मोहल्ले वालों के मुताबिक, उन्हें निसार को लेकर कभी ऐसा संदेह नहीं हुआ।
बता दें कि देश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित करीब 250 बेवसाइट्स को प्रतिबंधित किया गया है। इनको डाउनलोड करना और वायरल करना अपराध की श्रेणी में आता है। निसार इसी मामले में आरोपी बताया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें