मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कैमरे में अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इस स्लो-मोशन वीडियो में मृणाल अपनी ज्वेलरी फ्लॉन्ट करती हुई भी दिखाई दे रही हैं। वहीं बैकग्राउंड में तमिल सॉन्ग चल रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए मृणाल ने लिखा, 'मुझे ये क्यूट लगा। बाद में डिलीट हो सकता है।'
अब मृणाल के इस खूबसूरत वीडियो को देख उनके एक फैन ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया है। फैन ने लिखा, 'मेरी तरफ से रिश्ता पक्का।' फैन के इस मजेदार कमेंट को देखने के बाद मृणाल ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'मेरी तरफ से न है।' इस वीडियो पर सोनी राजदान और ईशा गुप्ता ने भी जमकर प्यार लुटाया है।
मृणाल ठाकुर एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने कई फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन शोज में भी काम किया है। मृणाल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो अगली बार ईशान खट्टर के साथ 'पीपा' में दिखाई देंगी। इसके अलावा वो आदित्य रॉय कपूर के साथ 'गुमराह' का भी हिस्सा हैं।
एक टिप्पणी भेजें