मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023


हरिद्वार जा रही बस को रोककर बदमाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, मेरठ पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार
मेरठ में किठौर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने सीतापुर से हरिद्वार जा रही बस को रोककर लूटपाट कर ली थी। बदमाशों ने बस में मौजूद सवारियों से चार मोबाइल सहित बीस हजार की नगदी लूट ली थी। इस दौरान आरोपी बदमाश बस में तोड़फोड़ करने के बाद मौके से फरार हो गए थे।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। जिसके बाद पीड़ितों ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था। किठौर पुलिस ने मामले को बदमाशों की चुनौती समझकर बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
किठौर निवासी जीशान के अनुसार वह बस चालक है। सोमवार देर रात सवारी लेकर सीतापुर से हरिद्वार जा रहा था। रात करीब एक बजे किठौर क्षेत्र में राधना गांव के निकट कार सवार बदमाशों ने बस को रोक लिया।सवारियों के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट भी की। बदमाश ने सवारियों से पांच मोबाइल सहित 20 हजार की नगदी लूट ली थी।
लूट के बाद आरोपी बदमाश बस में तोड़फोड़ करते हुए फरार हो गए थे। पीड़ित बस चालक ने मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। जानकारी पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों से घटना के संबंध में पूछताछ करने के बाद पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस ने मुकदमा कायम कर दिया था।
एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि सोमवार देर रात्रि बस में लूटपाट होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई थी। रात्रि में ही पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल और पर्स बरामद किया गया है। एसपी देहात ने बताया कि घटना में प्रयोग की गई इको कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। उन्होंने कहा कि फरार बदमाशों और बाकी माल को भी पुलिस जल्द से जल्द बरामद कर लेगी।
एक टिप्पणी भेजें