थाना मवाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त निखिल उर्फ मग्गू पुत्र ब्रहम सिह निवासी जन्धेडी थाना मवाना मेरठ, को भद्रकाली गेट के पास कस्बा मवाना से 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना मवाना पर मु0अ0सं0 46/2023 धारा 3/9(1)ए(1)/25(2) आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को अग्रिम न्यायिक विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
निखिल उर्फ मग्गू पुत्र ब्रहम सिह निवासी जन्धेडी थाना मवाना मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
आपराधिक इतिहास का विवरणः-
मु0अ0सं0 46/2023 धारा 3/9(1)ए(1)/25(2) आयुध अधिनियम थाना मवाना मेरठ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री विकास शर्मा थाना मवाना मेरठ।
2. है0का0 741 घनश्याम शर्मा थाना मवाना मेरठ।
3. है0का0 316 अनुज जावला थाना मवाना मेरठ।
एक टिप्पणी भेजें