- मेरठ:-स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने साइकिल सवार किराना व्‍यापारी से मारपीट कर लूट की | दैनिक सच्चाईयाँ

सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

मेरठ:-स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने साइकिल सवार किराना व्‍यापारी से मारपीट कर लूट की

सरधना थाना इलाके में शनिवार की रात स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने साइकिल सवार किराना व्‍यापारी के साथ डंडों के मारपीट कर लूट लिया। बदमाशों ने व्‍यापारी से 15 हजार रुपये लूट के दौरान मारपीट की धटना सी सी टी वी मे कैद हो गयी । उसके बाद तीनो स्कूटी से फरार हो गए । व्यापारी के धर से चंद कदमो की दूरी पर बदमाशो ने धटना को अंजाम दिया। सरधन गाधी कालोनी निवासी शिवकुमार गोयल पुत्र बेजनाथ किराने का व्‍यवसाय करते हैं। शनिवार रात को शिवकुमार साइकिल से रात करीब आठ बजे अपने घर जारी वापस आ रहे थे। जब धर के समीप पहुचे तो तीन स्कूटी सवार बदमाशों ने पीछे से डंडो से हमला कर दिया । मारपीट करते हुए 15 हजार रू लूट कर ले गए। शिवकुमार ने बताया कि जब तक कुछ समझ पाता, बदमाश उनसे मारपीट करने लगे। इसके बाद शिवकुमार के पास रखे 15 हजार रुपये को छीन कर ले गए। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्‍हें मारपीट कर जख्‍मी कर दिया। इसके बाद वे वहां से फरार हो गए। धटना सी सी टी वी मे कैद हाे गयी । शोर शराबा सुन महेल्ले वाले पहुच गए जिन्होने घायल व्‍यापारी को इलाज के लिए नजदीकी हास्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरधना पुलिस रात मे गस्त नही करती है नशेडी रात भर गलियो मे धूमते रहते है। लूट और चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। आरोप लगाया गया कि पुलिस पिकेट ड्यूटी में लापरवाही बरती जा रही है। इससे आपरधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। किराना व्‍यापारी से लूट के बाद क्षेत्रीय कारोबारियों में आक्रोश का माहौल है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search