सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

बसपा सरकार में मंत्री रहे और मीट माफिया हाजी याकूब कुरैशी के बड़े बेटे इमरान कुरैशी को गैंगस्टर कोर्ट में पेशी पर लाया गया। बलरामपुर से पुलिस कस्टडी में इमरान को मेरठ लाया गया। यहां गैंगस्टर कोर्ट में इमरान की पेशी हुई है।
इमरान को बलरामपुर जेल से मेरठ तक कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया। वो पुलिस की जिप्सी में था। जिप्सी में पुलिसवाले भी थे। जो कोर्ट तक इमरान को लेकर गए। एसीजेएम 5 के यहां इमरान कुरैशी को पेश किया गया है। कचहरी की हवालात में पुलिस सुरक्षा के बीच को इमरान पेशी पर लाया गया।
एक टिप्पणी भेजें