मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

मेरठ में रोहटा रोड स्थित जवाहर नगर के लोगों ने विद्युत विभाग के जेई पर अभद्रता व उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर जवाहर नगर के लोगों ने सोमवार को विद्युत विभाग व जनप्रतिनिधियों से न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही जेई के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने की बात कही है। इस दौरान जवाहर नगर बिजली घर पर तैनात जेई के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।रोहटा रोड निवासी पूर्व पार्षद ऋषिपाल व भाजपा नेता राहुल चौधरी का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व स्थानीय बिजलीघर पर तैनात जेई प्रवेंद्र नारंग के उत्पीड़न से परेशान होकर उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी।
आरोप था कि जेई प्रवेंद्र अवैध रूप से छापा मारकर उगाही करता है। जेई नए कनेक्शन को पास करने के लिए पैसे लेने का आरोप भी लगाया था। कॉलोनी वासियों का आरोप है कि जेई प्रवेंद्र नारंग बिजलीघर पर शिकायत करने पहुंचे लोगों से अभद्रता करता है।
पूर्व में भी कितनी बार जेई के खिलाफ जनप्रतिनिधियों से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन जई के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर अधिकारियों ने जेई का ट्रांसफर बेगम पुल स्थित बिजलीघर पर कर दिया था। इस दौरान वह अपने यूनियन के लोगों को साथ लेकर पहुंचा और अपना ट्रांसफर रुकवा लिया। कालोनी वासियों का कहना है कि अगर जेई के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो बुधवार से बिजलीघर पर अनिश्तिकालीन के धरने पर बैठ जाएंगे।
भाजपा के महामंत्री राहुल चौधरी का कहना है कि आरोपी जेल प्रवेंद्र नारंग के खिलाफ विधायक, सांसद और मंत्री से भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन उसके बाद भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं हो रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों को मंगलवार तक का समय दिया गया है अगर मंगलवार तक आरोपी जेई पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह बुधवार से बिजली घर पर जवाहर नगर के लोगों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे। राहुल चौधरी ने कहा कि जब सरकार के लोगों की ही सुनवाई नहीं हो पा रही है तो आम जनता का क्या होगा।
एक टिप्पणी भेजें