- मेरठ:-मेरा पति कहते हुए आपस में भिड़ी दो महिलाओ, दोनों ने एक पति पर जताया अपना हक, चौकी के सामने मारपीट और हाईवोल्टेज हंगामा, नशे का सौदागर हुआ था गिरफ्तार छुड़ाने पहुंची थी | दैनिक सच्चाईयाँ

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

मेरठ:-मेरा पति कहते हुए आपस में भिड़ी दो महिलाओ, दोनों ने एक पति पर जताया अपना हक, चौकी के सामने मारपीट और हाईवोल्टेज हंगामा, नशे का सौदागर हुआ था गिरफ्तार छुड़ाने पहुंची थी

मेरठ में एक पति पर दो पत्नियां अपना हक जताते हुए चौकी के सामने आपस में भिड़ गई।इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया।इसी बीच उन दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई।आसपास खड़े लोग और पुलिस महिलाओं के हाई वोल्टेज ड्रामे को देखती रही। काफी देर बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों महिलाओं को एक दूसरे से अलग कराया। जिसके बाद दोनों महिलाओं ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित पिल्लोखड़ी चौकी का है। श्यामनगर निवासी साजिद ने दो शादियां की हुई है। पिल्लोखडी चौकी पुलिस ने देर रात्रि नशे का कारोबार करने के मामले में साजिद को गिरफ्तार कर लिया था। मामले की जानकारी मिलने पर साजिद की पत्नी फराह साजिद को छुड़ाने के लिए चौकी पहुंच गई। इसी दौरान साजिद की दूसरी पत्नी निशा भी साजिद को छुड़ाने के लिए चौकी आ पहुंची। दोनों महिलाओं का आमना-सामना हुआ तो बखेड़ा हो गया। इस दौरान साजिद की दोनों पत्नियां साजिद पर अपना हक जताते हुए आपस में भिड़ गई। दोनों महिलाओं मैं चौकी के सामने ही जमकर मारपीट होने लगी। इस दौरान दोनों महिलाओं ने एक दूसरे को सड़क पर पटक दिया। आसपास खड़े लोग और पुलिसकर्मी महिलाओं का हाई वोल्टेज ड्रामा देखते रहे। आपकी देर बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों महिलाओं का हाई वोल्टेज ड्रामा शांत हुआ।साजिद ने पत्नी निशा का मोबाइल पहली पत्नी फराह को दे दिया था। इस दौरान चौकी पहुंची फराह ने मोबाइल से बात करते शुरू की तो निशा ने मोबाइल देख लिया। मोबाइल देखते ही निशा फरहा से भिड़ गई। और दोनों महिलाओं में जमकर मारपीट होने लगी। पुलिस के अनुसार साजिद नशे का सौदागर है। और वह चरस बेचकर लोगों के जीवन को बर्बाद कर रहा है। सोमवार देर रात्रि पुलिस को आरोपी के बारे में जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search