मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023


मेरठ:-दबंगों ने युवक को पीटा,पड़ोस की युवती को बहला फुसलाकर ले जाकर युवक ने की कोर्ट मैरिज, साथ रखने से इंकार करने पर की मारपीट
सरधना गांव कपसाड़ में एक माह पहले पड़ोस की युवती को बहला फुसलाकर ले जाकर युवक ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। जिसके बाद गांव में पहुचंने पर युवती के परिजनों ने गाव में रहने का विरोध किया तो दबंगों ने युवती के परिजनों के साथ घर में घुसकर मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।घायल की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सरधना क्षेत्र के कपसाड़ गांव के दबंग युवकों ने घर में घुसकर मारपीट कर दी जिसमें एक पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि एक माह पूर्व गांव का ही दबंग उसकी बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। जिसके बाद उन्होंने दोनों से रिश्ता खत्म कर दिया था। लेकिन अब वह गांव में आकर रहना चाहते हैं।
जब हमने इसका विरोध किया तो सुबह राकेश, ललित, रामनरेश लोकेश पुत्रगण कालेराम अचानक से घर मे घुस आए।जिसके बाद सबने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिसमें सुनीता पत्नी बेगराज, बेगराज पुत्र प्रसादी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद शोर-शराबा सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें