- 1 अप्रैल को जेल से बाहर आ सकते हैं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू , रोड रेज मामले में काट रहे हैं सजा | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 18 मार्च 2023

1 अप्रैल को जेल से बाहर आ सकते हैं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू , रोड रेज मामले में काट रहे हैं सजा

अमृतसर : पंजाब कांग्रेस इकाई के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को 1 अप्रैल को जेल से रिहा किया जा सकता है । पूरी सजा के दौरान कोई छुट्टी लेने का नवजोत सिंह सिद्धू को फायदा मिल सकता है । इससे पहले 26 जनवरी 2023 को उनके रिहा होने की खबर सामने आई थी , किन्तु कैबिनेट को भेजी गई फाइल में उनका नाम ना होने के कारण उनकी रिहाई संभव ही नहीं हो पाई थी । बता दें कि , कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 20 मई 2022 को एक साल की सजा पर जेल गए थे , किन्तु उनकी रिहाई के लिए 19 मई 2023 तक प्रतीक्षा नहीं करनी होगी । दरअसल , उन्होंने पूरे साल में अपनी सजा के दौरान कोई अवकाश नहीं लिया । जिसके चलते साप्ताहिक व अन्य सरकारी छुट्टियों को काट दिया जाए तो अनुमान है कि सिद्धू 1 अप्रैल को जेल से बाहर आ सकते हैं , किन्तु कांग्रेस 26 जनवरी की तरह तैयारियों का शोर नहीं मचाना चाहती । एक्सपर्ट्स के अनुसार , NDPS और संगीन अपराधों के अलावा एक माह में सौंपे गए कार्य की प्रगति व कैदियों के आचरण के आधार पर 4 से 5 दिन की रियायत दी जाती है । इसके अलावा कुछ सरकारी छुट्टियों का फायदा भी कैदी को मिलता है । वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने पूरी सजा के दौरान एक बार भी छुट्टी नहीं मांगी । यानी कि सिद्धू इस छूट के कारण 1 अप्रैल को जेल से बाहर आ सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...