- दैनिक सच्चाईयाँ पर आज शाम 5 बजे तक के मुख्य समाचार | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 18 मार्च 2023

दैनिक सच्चाईयाँ पर आज शाम 5 बजे तक के मुख्य समाचार

 

➡️लखनऊ- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस,5 दिन से कुछ संगठन हड़ताल कर रहे है – एके शर्मा,सरकार बातचीत करने को तैयार है – एके शर्मा,राज्य में बिजली व्यवस्था अच्छे से चल रही- शर्मा,बिजली कर्मियों की हड़ताल सफल नहीं हुई- शर्मा,कोर्ट ने भी कड़ी नाराजगी जाहिर की है- एके शर्मा,लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही – एके शर्मा,हाईकोर्ट ने भी कहा हड़ताल अनुचित है – एके शर्मा,22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया- एके शर्मा,‘हड़ताल करने वालों को बच्चों की परीक्षा से मतलब नहीं’,एस्मा के तहत कार्रवाई की जाएगी – एके शर्मा,अन्य कई लोगों पर केस दर्ज किया जा रहा है- एके शर्मा,जिनपर केस हुआ उन्हें सस्पेंड किया गया है- एके शर्मा,24 घंटे में 1332 संविदा कर्मियों को बर्खास्त किया- शर्मा,हजारों को बर्खास्त करना पड़े तो करेंगे – एके शर्मा,आज शाम 6 बजे तक समय दिया गया है- एके शर्मा,हड़ताल से वापस नहीं आने पर बर्खास्त होंगे- एके शर्मा


➡️लखनऊ- ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन का उद्घाटन हुआ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन,स्मारक डाक टिकट,स्मारक सिक्के का अनावरण,स्टार्ट एप्स और बाजरा की पुस्तक संकलन लॉन्च,ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन एक प्रतीक है-पीएम,वैश्विक भलाई के प्रति भारत की जिम्मेदारी-PM,एपीडा ने ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन का आयोजन,गुयाना राष्ट्रपति मो.इरफान अली किया आयोजन,प्रथम ग्लोबल मिलेट्स की पीएम ने सराहना की.


➡️लखनऊ- ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का बड़ा बयान,हड़ताली कर्मियों के पास 4 घंटे का समय-शर्मा,काम पर नहीं लौटने पर सेवा समाप्त होगी-शर्मा,सभी संविदा कर्मी की सेवा समाप्त होगी-शर्मा,22 लोगों पर एस्मा भी लगाया गया है- शर्मा,22 लोगों पर अभी तक FIR दर्ज कराई- शर्मा,'संविदा कर्मी,आउट सोर्सिंग की नौकरी पक्की नहीं','24 घंटे में 1332 संविदा कर्मी बर्खास्त किए गए.'


➡️लखनऊ- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा कुम्हरावा-BKT संपर्क मार्ग,40 करोड़ की लागत से बन रही सड़क उखड़ने लगी,विधायक योगेश शुक्ल ने PWD मंत्री को लिखा पत्र,योगेश शुक्ल ने भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की मांग की,मानक विपरीत बनी सड़क का वीडियो हुआ वायरल,विधायक के पत्र के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी,खराब बनी सड़क को आज सुबह से तोड़ा जा रहा.


➡️लखनऊ- 20 तक पूरा करना है काम,कई वार्डों का टेंडर तक नहीं,काम पूरे न हुए तो फिर बढ़ेगी नगर निगम की देनदारी,नगर निगम पर 300 करोड़ की देनदारी पहले से है,20 तक वार्ड विकास निधि के काम करने का आदेश,बिल लेखा विभाग में जमा करने का आदेश जारी.


➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट,देश अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष की अगुवाई कर रहा है-सीएम,भारत के मिलेट्स मूवमेंट में मानव-कल्याण का भाव-सीएम,'प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन विश्व का मार्गदर्शन करने वाला है.'


➡️लखनऊ- हजरतगंज में महिला ने किया बवाल,महिला ने नो पार्किंग से खड़ी की गाड़ी,उठाने पर नगर निगम कर्मी से मारपीट,महिला के पति ने भी की मारपीट,महिला ने कर्मी पर चप्पल फेंक कर मारी.


➡️लखनऊ- एलयू में परीक्षा का पेपर लेट आने पर हंगामा,छात्रों ने प्रशासनिक भवन का घेराव किया,परीक्षा नियंत्रक को छात्रों ने ज्ञापन सौपा,पहले भी पेपर लेट होने से छात्र हुए थे नाराज.


➡️लखनऊ- नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने चलाया अभियान,SVPS संयोजक द्वारा विशेष सफाई अभियान,अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक,निरीक्षण कर सुनी जन समस्याएं,दिए निर्देश.


➡️आगरा- बच्ची से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा,2013 के मामले में तत्कालीन विवेचक कठघरे में,कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी को सुनाई उम्रकैद की सजा,तत्कालीन विवेचक प्रभाकर चौधरी ने दी थी क्लीन चिट,गंभीर मामले में 1 महीने में दे दी गई थी क्लीन चिट,प्रभाकर चौधरी वर्तमान में SSP बरेली के पद पर तैनात,कोर्ट ने विवेचक के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश,महानिदेशक और पुलिस आयुक्त को कार्रवाई के आदेश,विपिन पर 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म का था आरोप,एफआर के आधार पर आरोपी आया था जेल से बाहर,परिजनों ने पुलिस की एफआर का किया था विरोध,विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट ने सुनाई सजा,आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का था मामला.


➡️बलिया- हड़ताली विद्युत कर्मियों पर DM, SP का शिकंजा, एस्मा के तहत हड़ताली कर्मियों पर कार्रवाई शुरू- DM,ग्लोबल टेक सुपरवाइजर एजेंसी के तहरीर FIR दर्ज,विश्नीपुर के SSO पर भी मुकदमा दर्ज,कई विद्युत कर्मियों को पुलिस ने लिया हिरासत में- DM,संविदाकर्मी और कई लाइनमैन को हिरासत में लिया -DM,हर हाल में बिजली की समस्या नहीं उत्पन्न होने देंगे- DM.


➡️प्रयागराज- अतीक के करीबी को मुंबई से हिरासत में लिया,CBI ने अतीक के करीबी नसीम को हिरासत में लिया,नसीम को पकड़ कर मुंबई से प्रयागराज ला रही CBI,हत्याकांड के बाद फरार शूटरों को मदद का है आरोप,नसीम को CDR के आधार पर CBI ने पकड़ा,नसीम की अतीक के कई गुर्गों से हुई है बातचीत,यूपी के पूर्वांचल का मूल निवासी बताया जाता है नसीम.


➡️उन्नाव- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,अखिलेश चाहें किसी टापू पर जाकर अधिवेशन करें-केशव,हमे सपा से कोई लेना देना नहीं- केशव मौर्य,सपा समाप्तवादी पार्टी है- केशव मौर्य,जिसको जैसे संस्कार वो वैसा बोलते हैं- केशव,वो खुद पूर्व सीएम रहे, बहुत बड़े आदमी हैं-केशव,छोटे लोगों को छोटे भाव से देखते हैं- केशव मौर्य,जिसकी रही भावना जैसी, प्रभू मूरत देखी तैसी-केशव


➡️मुजफ्फरनगर- इंसाफ के लिए विवाहिता खा रही दर-दर की ठोकरें,दबंग ससुरालियों पर कार्रवाई की कर रही मांग,हत्या की कोशिश समेत कई धाराओं में केस,इंसाफ के लिए विवाहिता पहुंची कलेक्ट्रेट ऑफिस,पीड़िता के भाई पर भी ससुरालियों ने किया हमला,मुकदमे के 4 महीने बाद भी नहीं हुई कार्रवाई,महिला थाने में दर्ज है पांच के खिलाफ केस.


➡️जौनपुर- भाजपा सांसद के गुर्गों ने पत्रकार को पीटा,मछ्लीशहर से भाजपा सांसद हैं बीपी सरोज,कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकार की पिटाई की,वकीलों, वादकारियों ने बचाई पत्रकार की जान,पुलिस के सामने दबंगई करते रहे गनर,सहयोगी,मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,पत्रकारों के दबाव में 2 गुर्गे हिरासत में लिए गए.


➡️मेरठ- बारिश ने नगर निगम के दावों की खोली पोल,एसएसपी ऑफिस में जलभराव से फरियादी परेशान,पुलिसकर्मी भी SSP ऑफिस से बाहर नहीं निकल पा रहे,नगर निगम जलभराव से नहीं करा पाया मुक्त,सरकारी दफ्तरों को भी जलभराव से नहीं करा पाया मुक्त,बारिश से सड़कों पर जलभराव से लोग परेशान.


➡️मुजफ्फरनगर- बिजली समस्या पर जिला प्रशासन अलर्ट,DM अरविंद ने कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया,DM ,ADM कंट्रोल रूम की कर रहे मॉनिटरिंग,बिजली पानी की समस्याओं को लेकर नंबर जारी,कंट्रोल रूम नंबर 0131-2436918, 9412210080,24 घंटे समस्याओं पर काम करेगा कंट्रोल रूम.


➡️मेरठ-साधु की गला रेतकर निर्मम हत्या से हड़कंप,साधु की हत्या कर खेत में फेंका गया शव,शरीर पर धारदार हथियार से किए गए कई वार,साधु की पहचान 42 वर्षीय सुमित के रूप में हुई,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कल रात से घर से लापता था साधु सुमित,थाना इंचौली के पाबला गांव का मामला .


➡️सहारनपुर- देवबंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता,एसएसपी के निर्देशन में की कार्रवाई,पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ 2 को किया गिरफ्तार,मुखबिर की सूचना पर पुलिस का एक्शन,नेचल गढ़ पुलिया के पास से दोनों को दबोचा,कब्जे से 60,000 गोलियां एलप्रासेफ बरामद,देवबंद कोतवाली क्षेत्र का मामला.


➡️कानपुर- दो थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की घटना,बिजली गिरने से महिला की मौत, बेटी झुलसी,खेत से काम करके घर वापस जा रहा था परिवार,बेटी का निजी हॉस्पिटल में चल रहा इलाज,महुआ गांव में मां, बेटा झुलसे,जिला अस्पताल रेफर,नर्वल व महाराजपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना.


➡️मेरठ- बारिश में किसान के घर गिरी आकाशीय बिजली,आकाशीय बिजली गिरने से धराशायी हुआ मकान,घर में मौजूद परिवार बाल-बाल बचा,आकाशीय बिजली गिरने से किसान को बड़ा नुकसान,किसान के नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर रहा प्रशासन,मेरठ के थाना सरधना के बहादुरपुर का मामला.


➡️कानपुर देहात- गांव के बाहर युवक का मिला शव,मृतक के ससुरालियों हत्या करने का आरोप,युवक अपनी पत्नी को लेने पहुंचा था ससुराल,गुस्साये परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा,एसडीएम, सीओ, पुलिसकर्मी समझाने में जुटे, सट्टी क्षेत्र के ततारपुर बीरबल का पुरवा की घटना.


➡️चन्दौली- पत्रकारों के धरना स्थल पर पहुंचे SP अंकुर अग्रवाल,सीओ रघुराज के खिलाफ करवाई का दिया संकेत,रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकार से की थी बदसलूकी ,मामले की जांच करके करवाई का दिया आश्वासन,SP के आश्वासन पर पत्रकारों ने स्थगित किया धरना.


➡️सहारनपुर- आकाशीय बिजली गिरने की घटना CCTV में कैद,बिजली के उपकरण और फिटिंग पूरी तरह से जली,मकान में भी कई जगह आई दरारें,परिवार चिंतित,घर में बिजली के उपकरण जले,हजारों का नुकसान,नगर कोतवाली क्षेत्र के माधवनगर क्षेत्र की घटना.


➡️सम्भल- कोल्ड स्टोरेज गिरने का मामला,बंद कोल्ड स्टोरेज को चलाने के लिए जुटी टीम,कोल्ड स्टोरेज मे भरा हुआ है किसानों का आलू,DM के निर्देश पर कोल्ड स्टोरेज पर पुलिस मौजूद,कोल्ड स्टोरेज नहीं हुआ शुरू तो होगा नुकसान,चंदोसी कोतवाली क्षेत्र का मामला.


➡️आजमगढ़- ATS ने 2 असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया,रामशब्द यादव और संजय यादव की गिरफ्तारी,दोनों के पास से 10 पिस्टल और कारतूस बरामद, आजमगढ़ और आसपास करते थे असलहा सप्लाई,रामशब्द यादव पर विभिन्न जिलों में 31 केस दर्ज हैं.


➡️बुलंदशहर- 10 साल के मासूम से कुकर्म,गांव के ही दो नाबालिगों ने किया कुकर्म,घर से खेलने निकला था पीड़ित मासूम,पंचायतघर में दिया गया वारदात को अंजाम,पुलिस ने मामला दर्ज कर मेडिकल के लिए भेजा,बीबी नगर थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना.


➡️जालौन- बीच सड़क पर साले-बहनोई का हाई वोल्टेज ड्रामा,रिश्ते में साले ने सरेराह बहनोई की पिटाई की,बेसुध होकर सड़क पर गिरा बहनोई ,मारपीट के दौरान सड़क पर लगा भीषण जाम,मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,कोंच कोतवाली क्षेत्र की घटना.


➡️सीतापुर- बिजली के खंभे में करंट उतरने से महिला की मौत,तहसील सदर में कोर्ट में पेशी पर आई थी महिला,डॉक्टरों को महिला को मृत घोषित किया,खैराबाद कस्बे के गुरवलिया गांव की थी महिला,शहर कोतवाली इलाके का मामला.


➡️रायबरेली - किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत,खेत में काम कर रहा था किसान,आकाशीय बिजली गिरने से तीन अन्य घायल,घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा,मिल एरिया थाना क्षेत्र के राही का मामला.


➡️हरदोई- दबंगों ने चक्की कारखाने में लगाई आग,विरोध करने पर मां बेटे को जमकर पीटा,गंभीर हालत में दोनों जिला अस्पताल रेफर,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू,सांडी थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव की घटना.


➡️मिर्जापुर- विंध्याचल धाम में नवरात्र को लेकर तैयारियां शुरू,हर दिन होगा सांस्कृतिक भजन संध्या का कार्यक्रम,DM ने निर्धारित किया गायन कलाकारों की सूची,गंगा घाट पर महिलाओं के लिए पिंक घाट बनेगा.


➡️अयोध्या- 2 वर्ष से फरार टप्पेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार,टप्पेबाज ने नकली सोना देकर रुपए ऐंठे थे ,गोवर्धन मथुरा का रहने वाला टप्पेबाज शेर सिंह,पटरंगा पुलिस ने मवई चौराहे से किया गिरफ्तार.


➡️अमेठी- कई इलाकों में शुरू हुई बेमौसम बारिश,जमकर हो रही है ओलावृष्टि,लोगों ने एकत्रित किए ओला, बर्फ,किसानों को फसलों को होगा भारी नुकसान,तिलोई इलाके में हो रही तेज बारिश, ओलावृष्टि.


➡️अमेठी- अचानक कई इलाकों में बेमौसम बारिश,ओलावृष्टि से किसानों की फसल को नुकसान,तिलोई इलाके में तेज बारिश और ओलावृष्टि,अचानक बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त.


➡️आगरा- बाह में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन,डीएम की मौजूदगी में सुनी गई समस्याएं,47 शिकायतों को किया गया रजिस्टर्ड,4 शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण.


➡️हल्द्वानी- बजट सत्र के बाद विधायक सुमित हृदयेश का बयान,विधानसभा में विपक्ष के विधायकों से पक्षपात-हृदयेश,प्रदेश में सड़कों का है बेहद बुरा हाल-सुमित हृदयेश,70 हजार करोड का बजट पेश किया गया-हृदयेश,हल्द्वानी के विकास के लिए कुछ भी नहीं-हृदयेश,नियम विरुद्ध विधायकों का निलंबन किया -हृदयेश,'बजट में केवल 10.5% विकास के लिए रखा गया है',हर काम में वसूला जा रहा गब्बर सिंह टैक्स-हृदयेश


➡️दिल्ली- दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की 38वीं बैठक सम्पन्न,उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में हुई बैठक,DDMA उपाध्यक्ष,सीएम केजरीवाल बैठक में मौजूद रहे,राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत,मुख्य सचिव भी शामिल हुए,H3N2 फ्लू और कोरोना के मामलों को लेकर चर्चा हुई,मास्क,शारीरिक दूरी,हाथ धुलते रहे,फिलहाल अनिवार्य नहीं.


➡️पंजाब- पंजाब में कई स्थानों पर मोबाइल सेवा बंद,SMS सर्विस और डोंगल सर्विस भी बंद की गई,कल दोपहर 12 बजे तक बंद करने के आदेश,राज्य के हालात खराब ना हो जिस कारण फैसला,पुलिस ने लोगों से शांति बनाने की अपील की.


एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...