- महिला बस यात्रियों के लिए खुशखबरी , अब से आधा लगेगा किराया | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 18 मार्च 2023

महिला बस यात्रियों के लिए खुशखबरी , अब से आधा लगेगा किराया

मुंबई : महाराष्ट्र से बस में सफर करने वाली महिला यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है । शुक्रवार को महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने महिलाओं के टिकट में 50 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा कर दी है । आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में महिलाओं की आबादी 5 करोड़ से अधिक है । विशेष बात है कि महाराष्ट्र में चुनावी मौसम का आगाज होने वाला है । हाल ही में हुई घोषणा के मुताबिक , महिला यात्रियों को हर प्रकार के टिकट में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी । यह सेवा शुक्रवार से ही प्रभावी है । प्रदेश की महिलाओं को यह सुविधा महिला सम्मान योजना के तहत दी जा रही है । निगम को टिकट की बची हुई राशि सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार की तरफ से की जाएगी । वर्ष 2023-24 के लिए महाराष्ट्र का बजट घोषित करते समय डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने छूट की जानकारी दी है । हालांकि , MSRTC अफसरों का कहना है कि यह पता लगाना मुश्किल • होगा कि कितनी महिलाओं को योजना का फायदा मिलेगा , क्योंकि इससे पहले जेंडर के आधार पर टिकट जारी नहीं किए जाते थे । MSRTC अफसर अनुमान लगा रहे हैं कि कुल बस यात्रियों में महिलाओं का आँकड़ा 35-40 प्रतिशत के आसपास होगा । एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक , MSRTC के बेड़े में 15 हजार से अधिक बस और फैरी मौजूद हैं । इनमें 50 लाख यात्री हर रोज सफर करते हैं । खबर है कि फिलहाल कई अलग - अलग समूहों को 33 से लेकर 100 फीसदी की छूट दी जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...