- सामने आई राम मंदिर के गर्भगृह की तस्वीरें , यहीं विराजेंगे रामलला | दैनिक सच्चाईयाँ

शनिवार, 18 मार्च 2023

सामने आई राम मंदिर के गर्भगृह की तस्वीरें , यहीं विराजेंगे रामलला

अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर तैयार हो रहा है . मंदिर का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है . दिसंबर 2023 में मंदिर के प्रथम चरण का काम पूरा हो जाएगा और जनवरी 2024 यानी मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त पर भगवान राम अपने भव्य गर्भगृह में विराजमान होकर भक्तों को दिव्य दर्शन देंगे . मंदिर निर्माण की प्रगति को लेकर प्रत्येक राम भक्त उत्साहित रहते हैं . राम भक्तों के मन में यह इच्छा होती है कि आखिर मेरे प्रभु का भव्य मंदिर कितना बन चुका है . इसके लिए समय - समय पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय मंदिर निर्माण की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं . ऐसी ही कुछ तस्वीरें अभी सामने आई हैं , जिन्हें आज तक नहीं देखा गया था । भगवान रामलला के मंदिर में चौखट बाजू संगमरमर के लगाए जा रहे हैं . संगमरमर के मंदिर के दरवाजे और खिड़कियों के चौखट बाजू होंगे , तो रामलला के भव्य मंदिर में महाराष्ट्र की टिक यानी कि सागौन का उपयोग किया जाएगा । मंदिर में संगमरमर की चौखट बाजू की जो तस्वीरें सामने आई है , वह काफी खूबसूरत हैं . भगवान रामलला के मंदिर के भूतल यानी कि गर्भगृह सहित प्रथम तल का निर्माण कार्य लगभग 75 फीसद पूरा हो चुका है . जून माह से रामलला के मंदिर के भूतल की छत लगाए जाने का कार्य आरंभ हो जाएगा . मंदिर निर्माण के पहले रामलला के आकार लेते हुए मंदिर की तस्वीरें लगातार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है . मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का मंदिर अब भव्य रूप लेता नज़र आ रहा है .

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search