- लाश मिलने से फैली सनसनी | दैनिक सच्चाईयाँ

मंगलवार, 7 मार्च 2023

लाश मिलने से फैली सनसनी

जिला गाज़ियाबाद:-के थाना लोनी बार्डर क्षेत्रान्तर्गत परमहंस कालोनी मे एक व्यक्ति के अपने घर मे मृत अवस्था मे पडे होने के सम्बन्ध मे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई तो यह तथ्य प्रकाश मे आये जयप्रकाश व उसके पिता मकान मालिक के लडको व अन्य पडोसियो के साथ मारपीट हुई थी जिसमे वह घायल हो गया था जिसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को नही दी गई थी पुलिस द्वारा जयप्रकाश को सीएचसी भिजवाया गया जहां डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया फोरेंसिंक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search