- होली भारतीय पर्वों में आनंदोल्लास का पर्व है नाचने-गाने, हँसी-मजाक, मौज-मस्ती करने व ईष्योद्वेष जैसे विचारों को निकाल फेंकने का अवसर है,फाल्गुन मास की पुर्णिमा को यह त्योहार मनाया जाता है | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 6 मार्च 2023

होली भारतीय पर्वों में आनंदोल्लास का पर्व है नाचने-गाने, हँसी-मजाक, मौज-मस्ती करने व ईष्योद्वेष जैसे विचारों को निकाल फेंकने का अवसर है,फाल्गुन मास की पुर्णिमा को यह त्योहार मनाया जाता है

होली भारतीय पर्वों में आनंदोल्लास का पर्व है । नाचने-गाने, हँसी-मजाक, मौज-मस्ती करने व ईष्योद्वेष जैसे विचारों को निकाल फेंकने का अवसर है । फाल्गुन मास की पुर्णिमा को यह त्योहार मनाया जाता है । होली से एक रात पहले होली जलाई जाती है। क्यों जलाई जाती है इसके लिए एक पौराणिक कथा है कहते है कि प्रह्लाद के पिता राक्षस राज हरिण्यकश्यप स्वयं को भगवान मानते थे वे विष्णु के परम विरोधी थे लेकिन प्रहलाद विष्णु जी के भक्त थे। जिससे हरिण्यकश्यप खुश नही थे जिसके चलते उन्होंने प्रहलाद को विष्णु भक्ति करने से भी रोका। जब प्रह्लाद नहीं माने तो उन्होंने कई बार उन्हें मारने का प्रयास किया। जिसके बाद हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका से सहायता मांगी । होलिका अपने भाई की सहायता करने के लिए तैयार हो गई । होलिका को आग में न जलने का वरदान प्राप्त था इसलिए होलिका प्रहलाद को लेकर चिता मे जा बैठी लेकिन भगवान विष्णु की कृपा से प्रहलाद सुरक्षित रहे और होलिका जलकर भस्म हो गई। जिसने लोगों को ये संदेश दिया कि बुराई पर अच्छाई की जीत अवश्य होती है।

आज भी लोग पूर्णिमा को होली जलाते हैं, और अगले दिन सब लोग एक दूसरे पर गुलाल, अबीर और तरह-तरह के रंग डालते हैं।

इस दिन लोग प्रात: काल उठकर रंगों को लेकर अपने नाते-रिश्तेदारों व मित्रों के घर जाते हैं और उनके साथ जमकर होली खेलते हैं । बच्चों के लिए तो यह त्योहार विशेष महत्व रखता है । वह एक दिन पहले से ही बाजार से अपने लिए तरह-तरह की पिचकारियाँ व गुब्बारे लाते हैं।

बच्चे गुब्बारों व पिचकारी से अपने मित्रों के साथ होली का आनंद उठते हैं । सभी लोग बैर-भाव भूलकर एक-दूसरे से परस्पर गले मिलते है। घरों में औरतें एक दिन पहले से ही मिठाई, गुजियां आदि बनाती हैं व अपने पास-पड़ोस में आपस में बाँटती हैं व होली का आनंद उठाती हैं।

कई लोग ढोल, डफ, मृंदग आदि बजा कर नाचते-गाते हुए घर जाकर होली मांगते है । गाँवों में तो होली का अपना ही मजा होता है । लोग टोलियाँ बनाकर घर-घर जाकर खूब नाचते-गाते हैं। शहरों में कहीं मूर्ख सम्मेलन कहीं कवि सम्मेलन आदि होता हैं।

ब्रज की होली तो पूरे भारत में मशहूर है । वहाँ की जैसी होली तो पूरे भारत में देखने को नहीं मिलती है । कृष्ण मंदिर में होली की धूम का अपना ही अलग स्वरूप है । ब्रज के लोग राधा के गाँव जाकर होली खेलते हैं । मंदिर कृष्ण भक्तों से भरा पड़ा रहता है । चारों तरफ गुलाल लहराता रहता है । कृष्ण व राधा की जय-जयकार करते हुए होली का आनंद लेते हैं। लेकिन अब होली के इस त्योहार पर वो पहले जैसी बात नही रही... वक़्त के साथ लोग बदलते जा रहे है और लोगों के जीने का तरीका, रहन सहन, खाने पीने का तरीका सब कुछ बदल गया।

आजकल लोग अच्छे रंगों का प्रयोग न करके रासायनिक लेपनों, नशे आदि का प्रयोग करके इसकी गरिमा को समाप्त कर रहे हैं । आज के व्यस्त जीवन के लिए होली एक चुनौती है । इसे मंगलमय रूप देकर मनाया जाना चाहिए तभी इसका भरपूर आनंद लिया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...