बुधवार, 15 मार्च 2023
मुज़फ्फरनगर पुलिस का ख़ौफ़ अपराधी तख्ती लेकर पहुंचा मंसूरपुर थाने।
देर रात हुई मुठभेड़ में फरार अपराधी ने टेके पुलिस के आगे गुठने।
रात मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल बदमाश अजय व उसका दुसरा साथी वंश को पुलिस ने किया था गिरफ्तार।
फरार चल रहे बदमाश अंकुर उर्फ राजा निवासी सौरम गोयला अपने अपराधों की माफ़ी मांगते हुए पहुंचा मंसूरपुर थाना प्रभारी रोजन त्यागी के समक्ष थाने।
एक टिप्पणी भेजें